पिछले कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह सड़क पर है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शीतयुद्ध से शीर्ष नेतृत्व भी वाकिफ है। दोनों नई दिल्ली पेश भी हो चुके हैं। बीजेपी से कांग्रेस में आए सिद्धू की आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है.
चंड़ीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है। अनिल विज ने नवजोत सिद्धू से कहा है कि पार्टी बदल दलों को बर्बाद न करें बल्कि अपनी एक पार्टी ही बना लें।
हालांकि, विज ने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का यह निजी मसला है कि वह कौन सी पार्टी ज्वाइन करते हैं। लेकिन मेरा सलाह है कि तेजी से दल बदल कर पार्टी या खुद को बर्बाद न करें, बेहतर है कि एक अलग पार्टी ही बना लें।
कांग्रेस में अंतर्कलह सड़क पर
पिछले कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह सड़क पर है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शीतयुद्ध से शीर्ष नेतृत्व भी वाकिफ है। दोनों नई दिल्ली पेश भी हो चुके हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की बगावत कांग्रेस को नुकसान भी पहुंचा सकती है। हालांकि, अब नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा तेज हुई है।
यह भी पढ़ें:
FactChek: गुजरात में आप का नमाज पढ़ने वाला पोस्टर ! जानिए क्या है सच्चाई