हरियाणा के CM खट्टर की तबीयत बिगड़ी, शिमला के IGMC हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

Published : Nov 14, 2020, 02:15 PM IST
हरियाणा के CM खट्टर की तबीयत बिगड़ी, शिमला के IGMC हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

सार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। 

नई दिल्ली. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। 

मनोहर लाल खट्टर का चैकअप किया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ डॉक्टर्स की निगरानी में मनोहर लाल खट्टर का चैकअप किया गया। मनोहर लाल खट्टर को शिमला पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है। 

आईजीएमसी शिमला के प्रधानाचार्य रजनीश पठानिया ने बताया कि हरियाणा के सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वे रूटीन चैकअप करवाने के लिए यहां आए थे। टेस्ट करवाने के बाद वह पीटरहॉफ के लिए रवाना हो गए। 

शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शिमला पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट