
चंडीगढ़. हरियाणा में भाजपा जेजेपी गठबंधन सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक के बाद खट्टर सरकार ने अपने मंत्रियों के गृह किराया भत्ता (एचआरए) में 60% की बढ़ोतरी की घोषणा की। सरकार ने हरियाणा मंत्रियों के भत्ते नियम, 1972 के नियम 10-AA में एक संशोधन लाकर मंत्रियों का आवास भत्ता 50,000 रुपए से बढ़ाकर 80,000 रुपए करने और बिजली एवं पानी के शुल्क के लिए और 20,000 रुपए देने का फैसला किया गया।
हर महीने मिलेंगे 1 लाख रुपए
अब मंत्रियों को हर महीने 1 लाख रुपए का अटल आवास किराया भत्ता मिलेगा। खट्टर कैबिनेट ने बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए कहा,"एक अप्रैल 2016 और उसके बाद से मंत्रियों के सारे भत्ते सरकार ने संशोधित किए थे, बस आवास भत्ता रह गया था। पिछली बार यह 2 जून 2011 को संशोधित किया गया था।"
27 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ली गई थी
मनोहर लाल खट्टर द्वारा 14 नवंबर को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किए जाने के बाद उसकी पहली बैठक थी। खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.