Nuh Violence की आग गुरूग्राम तक पहुंची, भीड़ ने मस्जिद में लगाई आग, हिंसा में अब तक 6ठीं मौत

हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी और आगजनी में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 10 पुलिसकर्मी भी घायल हैं। पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू है।

Nuh Violence Updates. हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई और कारें फूंक दी गईं। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 पुलिसकर्मी भी घायल हैं। घटना के बाद भारी पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नूंह, पलवल, मेवात, गुड़गांव, फरीदाबाज के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और धारा 144 लागू की गई है। वहीं गुरूग्राम के सेक्टर 57 में भीड़ ने एक मस्जिद में आग लगा दी है। वहां 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।

हिंसक घटना का वीडियो वायरल होने से माहौल बिगड़ा

Latest Videos

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हालात खराब हुए। कहा कि पहले भी यह यात्रा निकलती थी और दोनों समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरा करते थे। विधायक ने कहा कि मेरा मानना है कि साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने वीडियो वायरल किया जिससे यहां का माहौल खराब हुआ। पुलिस की नाकामी रही और इसकी जांच होनी चाहिए।

दोनों पक्षों की बैठक

नूंह में करीब 6 घंटे तक चली पत्थरबाजी और हिंसा ने तांडव मचा दिया। कई कारों को फूंक दिया गया और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है। हिंसा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। स्थानीय एसपी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 1 अगस्त को सुबह 11 बजे एसपी की तरफ से शांति वार्ता की जाएगी।

नूंह में लगाया गया है कर्फ्यू

भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को तुरंत प्रभाव से नूंह एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी वे नूंह के एसपी रह चुके हैं। प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू लगाया गया है और सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है। रात में अर्धसैनिक बलों की 500 कंपनियां तैनात की गई हैं।

हरियाणा में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती

नूंह में हालात का काबू करने के लिए हरियाणा सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ की चार कंपनियां जिनमें दो महिला कंपनियां भी हैं। प्रदेश में रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाएंगी। वहीं जम्मू, अहमदाबाद और प्रयागराज से इन कंपनियों के जवान नूंह के लिए रवाना किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

चेन्नई पुलिस ने एनकाउंटर में 2 हिस्ट्रीशीटर्स को मार गिराया, बदमाशों ने किया था दरांती से हमला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh