सरकारी खर्च पर कोझिकोड और कोच्चि घूमी थी ज्योति मल्होत्रा, RTI ने खोला राज

Published : Jul 07, 2025, 11:45 AM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 12:46 PM IST
Jyoti Malhotra Prayagraj video

सार

Jyoti Malhotra: हरियाणा की 33 साल की व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों जासूसी के आरोप की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

Jyoti Malhotra: हरियाणा की रहने वाली 33 साल की मशहूर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से मशहूर हैं। इन दिनों वह जासूसी के आरोप के कारण वह चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

केरल से क्या था ज्योती का कनेक्शन?

RTI के मुताबिक, ज्योति को कुछ समय पहले केरल सरकार ने अपने टूरिज्म प्रमोशन कैंपेन के तहत आधिकारिक तौर पर राज्य के दौरे पर बुलाया था। RTI में बताया गया है कि उनकी होटल में ठहरने और खाने-पीने का सारा खर्चा केरल सरकार ने उठाया था।

सोशल मीडिया पर केरल की सुंदरता को किया था प्रमोट

ज्योति ने साल 2024 से 2025 के बीच केरल के कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार जैसे खूबसूरत जगहों की यात्रा की थी। वह केरल सरकार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम का हिस्सा थीं जिसमें और भी कई डिजीटल क्रिएटर्स के साथ मिलकर उन्होंने सोशल मीडिया पर केरल की सुंदरता को प्रमोट किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, हिमाचल के तीन जिलों में आज रेड अलर्ट, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

पाकिस्तान से सीधा संपर्क का दावा

हालांकि अब जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति का पाकिस्तान से सीधा संपर्क था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई बार पाकिस्तान गईं और वहां की खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तान हाई कमीशन के कुछ अधिकारियों से मिलीं। इन अधिकारियों में से एक को बाद में भारत से बाहर निकाल दिया गया था।

जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चल रही एक बड़े जासूसी रैकेट की जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को निशाना बनाकर उनसे गोपनीय जानकारी जुटा रहा था। फिलहाल ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ भी जांच के दायरे में है। यह मामला अब साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया निगरानी को लेकर देशभर में गंभीर बहस छेड़ रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान