
Bank Holiday: मुहर्रम मुस्लिम समुदाय के लिए एक बेहद अहम और पवित्र महीना होता है, जिसे पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर कई राज्यों में बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है। हालांकि इस बार लोगों के बीच महुर्रम की सही तारीख को लेकर कंफ्यूजन है। बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या आज बैंक बंद रहेंगे या खुला?
बता दें कि मुहर्रम की तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है। इस साल 26 जून को चांद दिखने के बाद, 27 जून से मुहर्रम का महीना शुरू हुआ। इसके दसवें दिन यानी यौम-ए-आशूरा, जो 6 जुलाई को पड़ा को विशेष रूप से मनाया गया। अब सवाल उठता है कि 7 जुलाई को छुट्टी है या नहीं? महुर्रम का पर्व इस साल 6 जुलाई को चांद की स्थिति के अनुसार मनाया गया था। इसलिए आज, 7 जुलाई को देशभर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
14 जुलाई को मेघालय में पारंपरिक पर्व बेहदीनखलम मनाया जाएगा, जिस कारण वहां सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद, 16 जुलाई को उत्तराखंड में प्रकृति और हरियाली को समर्पित हरेला उत्सव के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं 17 जुलाई को मेघालय में यू तिरोत सिंग की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, हिमाचल के तीन जिलों में आज रेड अलर्ट, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
19 जुलाई को त्रिपुरा में पारंपरिक त्योहार केर पूजा मनाई जाएगी, जिसकी वजह से राज्य में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसी तरह, 28 जुलाई को सिक्किम में बौद्ध धर्म से जुड़ा उत्सव द्रुकपा त्से-जी मनाया जाएगा, जिसके चलते वहां भी बैंक अवकाश रहेगा।
इन छुट्टियों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे। अगर आपको बैंक में जरूरी काम है तो बेहतर होगा कि आप पहले से ही अपने राज्य की छुट्टी सूची देख लें, जिससे किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके। इससे आप समय और परेशानी दोनों से बच पाएंगे