
YouTuber Jyoti Malhotra Diary: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के अधिकारियों और एजेंटों से जुड़े होने के आरोपों की जांच चल रही है। इसी दौरान उनकी डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं,जो उन्होंने यात्रा के दौरान लिखे थे। पाकिस्तान यात्रा के बाद ज्योती ने अपनी डायरी में कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं।
ज्योति मल्होत्रा तब चर्चा में आईं जब जांच एजेंसियों को उनके पाकिस्तान दौरे और वहां के अधिकारियों से संपर्क की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के अलावा पहलगाम और चीन की भी यात्रा की थी।
ज्योती के घर से एक डायरी मिली जिसमें उन्होंने पाकिस्तान यात्रा के बाद के अनुभव लिखे हैं। अपनी डायरी में ज्योती ने लिखा, "मैं आज 10 दिन की पाकिस्तान यात्रा के बाद अपने देश भारत लौट आई हूं। वहां मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला। हमारे सब्सक्राइबर और दोस्त भी मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए सिर्फ दो दिन मिले जो बहुत कम लगे।"आगे उन्होंने लिखा, "पता नहीं सरहदों की दूरियां कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों की दूरियां तो मिट जानी चाहिए। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी से हैं। अगर वीडियो में कुछ नहीं बताया गया हो तो आप कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं।"
इसके आगे उन्होंने पाकिस्तान सरकार से मांग की कि सरकार को भारतीयों और खासकर हिंदुओं को वहां के गुरुद्वारों और मंदिरों में जाने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने अनुरोध किया, "मैं पाकिस्तान सरकार से विनती करती हूं कि वह और ज्यादा गुरुद्वारे और मंदिर भारतीयों के लिए खोले और हिंदुओं के लिए वहां जाना आसान बनाए।"
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हालत हुई खराब, फिर लेने वाला है 4.9 अरब डॉलर का कर्ज, IMF की बढ़ेगी चिंता
ज्योति के वीडियो और उनके संपर्कों की जांच गहराई से हो रही है। अब एजेंसियां राजस्थान के मुनाबाओ रेलवे स्टेशन से जुड़े उनके अन्य वीडियो भी देख रही हैं। पिछले साल नए साल के दिन, ज्योति ने 24 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बाड़मेर से मुनाबाओ तक की ट्रेन यात्रा दिखाई थी।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में ज्योति ने नक्शे, स्टेशन की जानकारी, सैन्य ठिकानों की नजदीकी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूरी जैसी संवेदनशील बातें बताई थीं। ये सारी जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.