सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ArrestHamidAnsari क्यों हो रही हामिद अंसारी की नसीरुद्दीन शाह से तुलना?

पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी भारत के सीक्रेट पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को देने के कथित मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें अरेस्ट करने के लिए कैम्पेन चल पड़ा है। उनकी तुलना अभिनेता नसीरुद्दीन के एक फिल्मी किरदार से की जाने लगी है। पढ़िए क्या है यह मामला...
 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 18, 2022 4:00 AM IST

नई दिल्ली.पाकिस्तान के एक कॉलमिस्ट और पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) के आरोपों के बाद से भारत के उपराष्ट्रपति रह चुके मोहम्मद हामिद अंसारी(Mohammad Hamid Ansari) फंसते जा रहे हैं। उनकी जबर्दस्त किरकिरी हो रही है। मिर्जा ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि वो हामिद अंसारी के बुलावे पर भारत आए थे और यहां की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को दी थी। बेशक अंसारी अपनी सफाई में कह चुके हैं कि उन्होंने आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया था। उनके खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है #ArrestHamidAnsari
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट की बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर हामिद अंसारी के खिलाफ #ArrestHamidAnsari ट्रेंड पकड़ चुका है। अंसारी की तुलना पर अभिनेता नसीरुद्दीन के एक फिल्मी किरदार से की जाने लगी है। बता दें कि 1999 में एक फिल्म 'सरफ़रोश' आई थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान के मशहूर ग़ज़ल गायक गुलफ़ाम हुसैन का कैरेक्टर निभाया था। गुलफ़ाम पाकिस्तानी गुप्तचर विभाग का काम करता है, जो भारत में गुपचुप तरीके से मुखबिरी के अलावा आतंक और तबाही मचाने की प्लानिंग का भी हिस्सा रहता है। इस किरदार के बाद लोग नसीर को गुलफ़ाम के नाम से भी जानने लगे थे। सोशल मीडिया पर नसीर के साथ हामिद अंसारी की फोटो शेयर करते हुए यूजर्स तीखे कमेंट्स कर रहे हैं। पढ़िए कुछ कमेंट्स

Latest Videos

10 साल पहले भारत पर इस्लामिक शासन थोपने के इस्लामवादियों के एजेंडे के बारे में चेतावनी दी गई थी। हम भारतीय इसके बारे में इतने गंभीर नहीं थे, लेकिन अब गजवा-ए-हिंद का सबूत सार्वजनिक है। सावधान भारत !!  पीएफआई पर प्रतिबंध लगाएं। @TarekFatah

इस देश ने सबको बराबर माना। इस देश के बहुसंख्यक लोगों ने सबको मौका दिया, लेकिन हामिद अंसारी जैसे लोगों ने इस देश को और समाज को दीमक की तरह खाया। क्यों ये लोग देश के साथ वफ़ादारी नहीं कर सकते, सोचिये जरा? @Govind__13

हमें हामिद अंसारी जैसे नकारात्मक लोगों से दूर रहना चाहिए। उनके पास हर समाधान के लिए एक समस्या है। @peonking21

यह भी पढ़ें
हामिद अंसारी बोले- ISI के लिए जासूसी करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया, मेरे खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ
कौन हैं हामिद अंसारी जो पाकिस्तानी पत्रकार के बड़े खुलासे के बाद एक बार फिर आए सवालों के घेरे में

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।