हाथरस केस: पीड़िता की मां ने कहा- 'अधिकारी कहते रहे, खाते में कितने पैसे गए पता है क्या?'

हाथरस कांड की पीड़िता की मां ने हाल ही में एक न्यूज चैनल से बात की और अपना दर्द बयां किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता की मां रोने लगी। उन्होंने कहा कि 'उनकी बेटी की मिट्टी नहीं दी उन लोगों ने। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 8:45 AM IST / Updated: Oct 03 2020, 03:29 PM IST

लखनऊ. हाथरस कांड की पीड़िता की मां ने हाल ही में एक न्यूज चैनल से बात की और अपना दर्द बयां किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता की मां रोने लगी। उन्होंने कहा कि 'उनकी बेटी की मिट्टी नहीं दी उन लोगों ने। उनकी बहू पुलिसवालों से गुहार लगाती रही कि उसे उसकी ननद का चेहरा एक बार देखने दिया जाए, लेकिन पुलिसवालों ने लड़की का आखिरी बार चेहरा तक नहीं दिखाया।   

'पता नहीं तुम्हारे खाते में कितने पैसे गए?'

Latest Videos

पीड़िता की मां ने कहा कि एसआईटी (SIT) टीम और दूसरे अधिकारी उनके घर आए तो उन्हें एक ही बात कह रहे थे,  'तुम्हें पैसे मिल रहे हैं...अरे तुमको पैसे मिल रहे हैं...पता नहीं तुम्हारे खाते में कितने पैसे गए...मुझे नहीं पता...' पीड़िता की मां ने कहा कि 'उन्हें नहीं पता उनके खाते में कितने पैसे आए हैं?' उन्हें इंसाफ चाहिए।

सीबीआई नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज करें जांच: पीड़िता की मां

पीड़िता की मां ने कहा कि 'उन्हें नहीं पता कि प्रशासन ने इस मामले में किसको हटा दिया है।' पीड़िता के परिवार ने कहा कि 'उन्हें सीबीआई जांच नहीं चाहिए। पीड़िता की एक रिश्तेदार ने कहा कि 'इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक जज को करनी चाहिए। उनकी निगरानी में जांच होनी चाहिए।' पीड़िता की मां ने कहा कि 'उनकी किसी राजनीतिक दल के लोगों से बात नहीं हुई है।' 

'14 सितंबर को मैं और बेटी दोनों घबराई हुई थीं'

पीड़िता की मां से 14 सितंबर के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, '14 सितंबर को उन्होंने क्यों नहीं कहा कि उनकी बेटी के साथ गलत हुआ है।' इस पर पीड़िता की मां ने कहा कि 'उस दिन हादसे के बाद वो घबराई हुई थीं, उनकी बेटी घबराई हुई थी, लोग बोल रहे थे कि यहां से जल्दी ले जाओ। जल्दी ले जाओ...वहां जांच हुई तब पता चली।' नार्को टेस्ट पर पीड़िता की मां ने कहा कि 'उन्हें पता नहीं कि ये चीज होती क्या है, वे लोग नार्को टेस्ट नहीं करवाएंगे।'

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts