हाथरस जा रहे पत्रकार की गिरफ्तारी पर SC ने दिया नोटिस, वकील ने कहा- किसी अपराध का आरोप नहीं है

सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस जा रहे केरल के एक पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिक पर सुनवाई की। कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। बेंच ने केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से जानना चाहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की बजाय सीधे यहां क्यों आए?

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 11:18 AM IST / Updated: Nov 16 2020, 04:49 PM IST

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस जा रहे केरल के एक पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिक पर सुनवाई की। कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। बेंच ने केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से जानना चाहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की बजाय सीधे यहां क्यों आए?

कपिल सिब्बल ने पत्रकार को जमानत देने का अनुरोध किया और कहा कि उसके खिलाफ कुछ भी नहीं है। सिब्बल ने कहा- प्राथमिकी में उसका नाम नहीं है। किसी तरह के अपराध का आरोप नहीं है। वह 5 अक्टूबर से जेल में है।

यह सुनकर बेंच ने कहा कि इस मामले में नोटिस जारी करेंगे। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी। 

5 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी

पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को 5 अक्टूबर को हाथरस जाते हुए रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह हाथरस में कथित गैंगरेप की शिकार दलित लड़की के घर जा रहा था। 

Share this article
click me!