दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उधर, दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर साफ कर दिया, अब राजधानी में लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे कम हो रही है।
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अफसर मौजूद रहे।
दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने तमाम बड़े ऐलान किए। केंद्र दिल्ली में 300 अतिरिक्त आईसीयू बेड उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा हाउस टू हाउस सर्वे और टेस्ट की संख्या भी दोगुनी कराई जाएगी। इतन ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कुछ अस्पतालों को कोविड हॉस्पिटल में बदला जाएगा।
75 पैरामिलिट्री डॉक्टर और 350 हेल्थ वर्कर्स संभालेंगे मोर्चा
गृह मंत्री अमित शाह ने अब दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों से अतिरिक्त डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूरे देश से करीब 75 पैरामिलिट्री डॉक्टर दिल्ली आएंगे। ये डॉक्टर ITBP, SSB, असम राइफल्स और सीआरपीएफ से हैं। इसके अलावा इन्हीं बलों से 350 हेल्थ वर्कर्स भी तैनात होंगे।
'दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं'
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर साफ कर दिया, अब राजधानी में लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे कम हो रही है। सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुझे नहीं लगता है कि अब यह प्रभावी कदम होगा। मास्क पहनना अब ज्यादा फायदेमंद है।
दिल्ली में चार लाख केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के चार लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में सबसे ज्यादा केस दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 8500 केस सामने आए थे। वहीं, पिछले एक हफ्ते में 51,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। दिल्ली में शुक्रवार से हर रोज 90 मौतें हो रही हैं।