क्या सच में जून-जुलाई में कोरोना अपने पीक पर होगा? जान लीजिए इसपर मोदी सरकार का क्या कहना है

भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री  हर्षवर्धन ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि कुछ ही हफ्तों में कोरोना का ग्राफ न सिर्फ हो जाएगा बल्कि रिवर्स भी होगा।  
 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री  हर्षवर्धन ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि कुछ ही हफ्तों में कोरोना का ग्राफ न सिर्फ हो जाएगा बल्कि रिवर्स भी होगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट का दायरा बढ़ने और कांन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग में तेजी की वजह से ज्यादा केस आ रहे हैं।

दूसरे देशों के मुकाबले भारत अच्छा कर रहा है
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले बेहतर कर रहा है। उन्होंने कहा, देश में लगभग 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। 1800 लोगों की मौत हुई है। 17 हजार लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। हमारा रिकवरी रेट 30% है। देश की आबादी 135 करोड़ है यानी दुनिया के 20 देशों के बराबर। छोटे देशों में भी हमसे बहुत ज्यादा केस और मौतें हुई हैं। 

Latest Videos

क्या जून-जुलाई में पीक पर होगा कोराना?
स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स के डायरेक्टर के बयान पर कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या सोचकर उन्होंने यह बयान दिया। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कह सकता हूं कि मैं आशावादी हूं। आने वाले दिनों में कोरोना का ग्राफ पूरी तरह से फ्लैट हो जाएगा। बता दें कि एम्स के डायरेक्टर ने कहा था कि जून-जुलाई में कोरोना अपने पीक पर होगा।   

दिल्ली-मुंबई में ज्यादा केस क्यों?
स्वास्थ्य मंत्री ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, इन शहरों में आबादी बहुत ज्यादा है। एक-एक घर में 15-15 लोग रहते हैं। इन क्लस्टर्स में लाखों लोग रहते हैं। वहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करावा मुश्किल है। यहां 100% सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा सकता है। लेकिन हमें विश्वास है कि यहां भी हम स्थिति सुधार लेंगे।

सोशल वैक्सीन ही कारगर
उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं मिल जाती है, तब तक सोशल वैक्सीन ही कारगर होगी। धीरे-धीरे हमें लॉकडाउन को खोलना है। इस परिस्थिति में भी इस सोशल वैक्सीन का इस्तेमाल करना हमारे स्वास्थ्य और देश के लिए जरूरी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।