
नई दिल्ली. तंबाकू-सिगरेट का पैकेट देखकर अब आपकी रूह कांप जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी वाले नए फोटो छापने का आदेश दिया है। ये फोटो पहले से छपी फोटो से ज्यादा खतरनाक हैं। तंबाकू-सिगरेट उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को 1 सितंबर से नई फोटो छापनी होंगी। इन फोटो पर लिखा है कि तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है। इससे पहले जो तस्वीरें छापनी होती थीं, उनपर लिखा होता था, तंबाकू से कैंसर होता है।
तंबाकू-सिगरेट (पैकेजिंग एंड लेबलिंग) संसोधन नियम 2020 के मुताबिक, पैकेटों पर छपने वाली फोटो में बदलाव किया गया है। यह संसोधन 1 सितंबर 2020 से लागू होगा।
छपेंगी दो तरह की फोटो
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो फोटो जारी की हैं। पहली फोटो को 1 सितंबर 2020 से छापना अनिवार्य होगा। यह 1 साल तक मान्य होगी।
तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं
- पहली फोटो के अमान्य होने के बाद यानी 21 सिंतबर 2021 से दूसरी वाली फोटो छापनी होगी। अगर कोई निर्माता या कंपनी ऐसा नहीं करती तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.