Covid Vaccination new SOP: विदेश यात्रा करने वाले दूसरी डोज पहले ले सकेंगे, छात्रों और नौकरीपेशा को राहत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए एसओपी जारी की है। वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए एसओपी में टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए छूट दी गई है। ऐसे यात्रियों के पासपोर्ट को कोविन प्रमाणपत्रों से जोड़ा जाएगा। 

नई दिल्ली। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडनलाइन जारी कर दी है। इससे विदेश पढ़ने जाने वाले, रोजगार के लिए जाने वालों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। ऐसे लोग अगर वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं और उनकी यात्रा 84 दिन के भीतर तय है तो उनको दूसरी डोज दी जाएगी। 

राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी

Latest Videos

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए एसओपी जारी की है। वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए एसओपी में टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए छूट दी गई है। ऐसे यात्रियों के पासपोर्ट को कोविन प्रमाणपत्रों से जोड़ा जाएगा। 

इन लोगों को छूट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिक्षा, रोजगार व टोक्यो ओलंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वैक्सीनेशन के दूसरी डोज में छूट होगी। छात्र या रोजगार के लिए विदेश जाने वाले लोग जिन्होंने अपनी पहली डोज ले ली है और उनकी यात्रा 84 दिन के भीतर प्रस्तावित है तो उनको दूसरी डोज पहले ही दी जा सकती है। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश भेज दिया है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news