Covid Vaccination new SOP: विदेश यात्रा करने वाले दूसरी डोज पहले ले सकेंगे, छात्रों और नौकरीपेशा को राहत

Published : Jun 07, 2021, 08:42 PM IST
Covid Vaccination new SOP: विदेश यात्रा करने वाले दूसरी डोज पहले ले सकेंगे, छात्रों और नौकरीपेशा को राहत

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए एसओपी जारी की है। वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए एसओपी में टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए छूट दी गई है। ऐसे यात्रियों के पासपोर्ट को कोविन प्रमाणपत्रों से जोड़ा जाएगा। 

नई दिल्ली। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडनलाइन जारी कर दी है। इससे विदेश पढ़ने जाने वाले, रोजगार के लिए जाने वालों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। ऐसे लोग अगर वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं और उनकी यात्रा 84 दिन के भीतर तय है तो उनको दूसरी डोज दी जाएगी। 

राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए एसओपी जारी की है। वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए एसओपी में टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए छूट दी गई है। ऐसे यात्रियों के पासपोर्ट को कोविन प्रमाणपत्रों से जोड़ा जाएगा। 

इन लोगों को छूट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिक्षा, रोजगार व टोक्यो ओलंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वैक्सीनेशन के दूसरी डोज में छूट होगी। छात्र या रोजगार के लिए विदेश जाने वाले लोग जिन्होंने अपनी पहली डोज ले ली है और उनकी यात्रा 84 दिन के भीतर प्रस्तावित है तो उनको दूसरी डोज पहले ही दी जा सकती है। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश भेज दिया है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?