स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, मातृ, नवजात संबंधी सेवाओं के लिए कोविड-19 जांच कराना जरूरी

Published : May 27, 2020, 06:50 PM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, मातृ, नवजात संबंधी सेवाओं के लिए कोविड-19 जांच कराना जरूरी

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रतिबंधित क्षेत्रों और बफर जोन में प्रजनन, नवजात शिशु और बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं सीमित तरीके से जारी रहनी चाहिए। यह सेवाएं देने के लिए कोविड-19 की जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है।

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रतिबंधित क्षेत्रों और बफर जोन में प्रजनन, नवजात शिशु और बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं सीमित तरीके से जारी रहनी चाहिए। यह सेवाएं देने के लिए कोविड-19 की जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है।

प्रसव के एक घंटे के अंदर नवजात को स्तनपान कराए
मंत्रालय ने यह भी कहा कि जहां तक संभव हो जच्चा-बच्चा की देख-रेख साथ होनी चाहिए और कोविड-19 संबंधी स्थिति चाहे जो भी हो। प्रसव के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान करवाया जाना चाहिए।

मां को पहनना होगा फेस मास्क
इसमें कहा गया कि मां को फेस मास्क पहनना होगा और बच्चे को स्तनपान करवाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी होगी।
- मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य तथा पोषण सेवाओं (आरएमएनसीएएच+एन) संबंधी प्रावधानों पर गाइडलाइन जारी किया है। इसमें कहा कि महिलाओं, बच्चों और किशोरों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं चाहे उनकी कोविड-19 संबंधी स्थिति कुछ भी हो।

आवश्यक सेवाओं से इनकार नहीं किया जाना चाहिए
गाइडलाइन में कहा गया, किसी भी स्थिति में उन्हें आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा, आरएमएनसीएएच+एन सेवाओं के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य नहीं है। आईसीएमआर के जांच संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली