कोरोना के संक्रमण के शुरुआती इलाज में दी जाएगी मलेरिया की दवा, इमरजेंसी में दिया जाएगा एंटी वायरल

देशभर में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें से दिल्ली और महाराष्ट्र में मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर्स और सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर एक नया प्रोटोकॉल जारी किया है।

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें से दिल्ली और महाराष्ट्र में मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर्स और सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर एक नया प्रोटोकॉल जारी किया है। इसमें मंत्रालय ने एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा टोसीलीजुमैब के साथ-साथ प्लाजमा थेरेपी के जरिए कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए कहा है।

पहले मंत्रालय ने लगाई थी रोक  

Latest Videos

इससे पहले मंत्रालय ने एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर और प्लाजमा थेरेपी दोनों पर ही रोक लगा दी थी। मंत्रालय ने यह फैसला कोरोनावायरस क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद लिया। 

संक्रमण के शुरुआती दिनों में मरीजों को दी जा रही ये दवा 

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के शुरुआती स्टेज में मरीजों को मलेरिया के इलाज दवा देने की सलाह दी थी, जिसका नाम है, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन। हालांकि, पुराने प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए गंभीर मरीजों को एजिथ्रोमाइसीन के साथ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा देने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल में इसके फायदे नहीं दिखे हैं। इसका मरीज के स्वास्थ्य पर निगेटिव असर हो सकता है। 

दवा देने से पहले ईसीजी भी करने के निर्देश

मंत्रालय ने नए प्रोटोकॉल में कहा है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा देने से पहले मरीज का ईसीजी भी कर लिया जाना चाहिए। इसकी रिपोर्ट के अनुसार ही मरीज को दवा दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह