गर्मी का दिखेगा कहर! दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में गर्मी का अलर्ट, अगले तीन दिन झुलसाएगी तपिश

Published : Apr 22, 2025, 10:08 AM IST
Weather News

सार

Weather Alert: अप्रैल में ही जेठ जैसी गर्मी पड़ रही है। दिल्ली-राजस्थान में लू का अलर्ट है वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी, पूर्वोत्तर-दक्षिण में बारिश की संभावना है।

Weather Alert: देशभर में मौसम तेजी से बदल रह है। अप्रैल के महीने में जेठ की गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और राजस्थान में आज लू चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और लू का असर बना रहेगा। वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है, जिससे वहां थोड़ी राहत मिल सकती है।

उत्तर और पश्चिम भारत में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और लू चल सकती है। दूसरी तरफ, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे वहां के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में आज बहुत गर्मी पड़ेगी। तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात का तापमान 24 से 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे तेज धूप में ज्यादा देर बाहर न रहें और खूब पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्यापार और रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

भीषण गर्मी और लू का असर जारी

राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी और लू का असर जारी है। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में मौसम गर्म रहेगा, लखनऊ में पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। पंजाब-हरियाणा में भी लू चलने की संभावना है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हल्की बारिश की उम्मीद है, येलो अलर्ट जारी किया गया है। अहमदाबाद समेत कई शहरों में उमस बढ़ सकती है।

 

PREV

Recommended Stories

भारत में AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद सत्या नडेला का ऐलान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना