
School Closed: जम्मू-कश्मीर में कठुआ से लेकर किश्तवाड़ तक मौसम ने रौद्र रूप ले लिया है और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आज जम्मू संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशौती गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। मचैल माता मंदिर मार्ग पर आई अचानक बाढ़ में अब तक 61 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 116 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में अभी भी 82 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें 81 श्रद्धालु और एक CISF जवान शामिल हैं। इसके बाद 17 अगस्त को कठुआ जिले के जोध घाटी और जंगलोट इलाकों में भी बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। इन हादसों में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।
मौसम विभाग ने 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। साथ ही बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा जताया गया है। उनमें जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।
यह भी पढ़ें: Vice President Election: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है और कई गांवों का सड़क संपर्क कट गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार काम कर रही हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।