आज यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published : Jul 16, 2025, 07:46 AM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 08:50 AM IST
rain alert

सार

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई, लेकिन कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी सामने आई।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत NCR के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अचानक मौसम बदलने के संकेत हैं और कुछ इलाकों में आंधी भी आ सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह

16 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कहां-कहां हो सकती है बारिश?

उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अके मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 34 जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में बुधवार से दो दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और अंबेडकर नगर में भारी बारिश की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा रहा मानसून

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भूस्खलन, सड़कें बंद और मकानों को नुकसान जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। राज्य में अब तक मानसून से जुड़ी घटनाओं में 106 लोगों की जान जा चुकी है। आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: सत्यजीत रे के ढाका स्थित पुश्तैनी घर को तोड़ा जा रहा, भारत ने की विरासत बचाने के लिए बांग्लादेश से अपील

16 जुलाई को देशभर के राज्यों में कैसा रहेगा बारिश का हाल?

अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं सिक्किम, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें