
Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिल्ली-NCR में मंगलवार रात से जारी मूसलधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के इलाकों में 31 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। हरियाणा में भी रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुना और शिवपुरी में सेना को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाया गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल में चंबल और सिंध नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। दमोह जिले के 24 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं और करीब 500 मकानों को नुकसान पहुंचा है। भोपाल अंचल में बीते 48 घंटों की बारिश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई करोड़ की संपत्ति नष्ट हो गई है।
राजस्थान में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, दौसा, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर सहित 14 जिलों में स्कूलों में अगले दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। दौसा जिले का मोरेल बांध ओवरफ्लो हो चुका है और जयपुर में पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव के आवासों में पानी भर गया है। कई सरकारी और निजी इमारतों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी: जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक यात्रा न करें। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक दिल्ली-NCR, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.