सावधान! 28 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Published : Jul 27, 2025, 11:45 PM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 07:21 AM IST
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

सार

Rain Alert: मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

Rain Alert: उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अगले सात दिनों तक तेज़ बारिश होने की संभावना है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण एक नया मौसम सिस्टम बन रहा है, जो कई राज्यों में जोरदार बारिश ला सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि यह सिस्टम पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश का कारण बनेगा।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान के कोटा के पास एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बन रहा है, जो धीरे-धीरे दिल्ली की ओर बढ़ेगा। इसके असर से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर-मध्य मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में हवा की दिशा बदलने से आसमान में घने बादल बनेंगे। इसका असर मेरठ, लखनऊ और टुंडला जैसे इलाकों तक पहुंचेगा। मौसम विभाग ने इन जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

पहाड़ों में हो सकता है बादल फटने का खतरा

इस बीच एक ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, जिससे लंबे समय से सूखे इलाकों में भी बारिश की उम्मीद जगी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बादल फटने की घटनाएं भी हो सकती हैं। गंगा के मैदानी इलाके, जहां अब तक सूखा था, वहां भी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखी भारत की ताकत, कोई जगह आतंकियों के लिए सुरक्षित नहीं: नरेंद्र मोदी

बिहार और पूर्वी यूपी में खत्म होगा सूखा

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से मानसून सामान्य नहीं रहा है। जब देश के अन्य हिस्सों में अच्छी बारिश होती है, तब यहां सूखे जैसे हालात बन जाते हैं। इस बार भी अब तक कई जिलों में सामान्य से 50% तक कम बारिश हुई है। लेकिन आने वाले दिनों में इन इलाकों में भी अच्छी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत में अब तक औसतन 22% ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि कुछ क्षेत्र अभी भी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Accident Breaking: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, मचा हाहाकार | Andhra Pradesh
200 फ्लाइट्स लेट, कई कैंसिल: दिल्ली में कोहरे ने रोकी उड़ान, जानिए लेटेस्ट अपडेट