6 साल बाद 'मातोश्री' पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव से मुलाकात के पीछे क्या है वजह?

Published : Jul 27, 2025, 03:37 PM IST
6 साल बाद उद्धव के घर पहुंचे राज ठाकरे

सार

Raj Thackeray Visits Matoshree After 6 Years: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे करीब छह साल बाद अपने चचेरे भाई और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने ‘मातोश्री’ पहुंचे। 

Raj Thackeray Visits Matoshree After 6 Years: महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों खासा गरमाई हुई है, और इसी सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार को एक महत्वपूर्ण मुलाकात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे लंबे समय बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से मिलने उनके मुंबई स्थित आवास मातोश्री पहुंचे।

6 साल बाद उद्धव के घर पहुंचे राज ठाकरे

उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे उनके घर पहुंचे पहुंचे। उन्होंने बुके देकर उद्धव को शुभकामनाएं दीं और गले भी लगाया। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले 2019 में अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का निमंत्रण देने के लिए उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ गए थे। बता दें कि औपचारिक रूप से साल 2012 में राज ठाकरे आखिरी बार मातोश्री पहुंचे थे, उस दौरान बालासाहेब ठाकरे का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के डीजीपी को दिया टार्गेट- तीन साल के भीतर भारत को ड्रग्स मुक्त करो

सालों बाद मंच पर एक साथ नजर आए थे उद्धव और राज ठाकरे

दोनों नेताओं की मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी महीने 5 जुलाई को राज और उद्धव करीब 20 साल बाद मुंबई के वर्ली डोम में एक साझा मंच पर नजर आए थे। महीने की शुरुआत में हुई एक मराठी विजय रैली के दौरान दोनों नेताओं ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मंच साझा किया और राज्य की फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। दोनों नेताओं की बढ़ती नजदीकियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि आने वाले चुनावों से पहले दोनों पार्टियां किसी रणनीतिक गठबंधन की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।

चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज

बता दें कि मुंबई में इस साल बीएमसी चुनाव होने हैं और उससे पहले ठाकरे ब्रदर्स की बढ़ती नजदीकियों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। माना जा रहा है कि दोनों भाई पहली बार मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ सकते हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा