
Raj Thackeray Visits Matoshree After 6 Years: महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों खासा गरमाई हुई है, और इसी सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार को एक महत्वपूर्ण मुलाकात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे लंबे समय बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से मिलने उनके मुंबई स्थित आवास मातोश्री पहुंचे।
उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे उनके घर पहुंचे पहुंचे। उन्होंने बुके देकर उद्धव को शुभकामनाएं दीं और गले भी लगाया। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले 2019 में अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का निमंत्रण देने के लिए उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ गए थे। बता दें कि औपचारिक रूप से साल 2012 में राज ठाकरे आखिरी बार मातोश्री पहुंचे थे, उस दौरान बालासाहेब ठाकरे का निधन हुआ था।
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के डीजीपी को दिया टार्गेट- तीन साल के भीतर भारत को ड्रग्स मुक्त करो
दोनों नेताओं की मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी महीने 5 जुलाई को राज और उद्धव करीब 20 साल बाद मुंबई के वर्ली डोम में एक साझा मंच पर नजर आए थे। महीने की शुरुआत में हुई एक मराठी विजय रैली के दौरान दोनों नेताओं ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मंच साझा किया और राज्य की फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। दोनों नेताओं की बढ़ती नजदीकियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि आने वाले चुनावों से पहले दोनों पार्टियां किसी रणनीतिक गठबंधन की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।
बता दें कि मुंबई में इस साल बीएमसी चुनाव होने हैं और उससे पहले ठाकरे ब्रदर्स की बढ़ती नजदीकियों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। माना जा रहा है कि दोनों भाई पहली बार मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ सकते हैं।