
Heavy Rain Alert: राजधानी दिल्ली में जहां बारिश ने पहले गर्मी से राहत दी थी, वहीं अब यही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। शनिवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया और कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए। लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक-दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रह सकती है
रविवार के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिहार के उत्तरी हिस्सों में 3 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 3 अगस्त को दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी अगले एक हफ्ते तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर 3 और 4 अगस्त को उत्तर बंगाल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त और सितंबर में सामान्य से बेहतर बारिश हो सकती है। जून में 9% और जुलाई में 5% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अब तक बहुत कम बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी कर मोदी सरकार बनवाने के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा-बुलाने पर न आते हैं न ही जवाब देते
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जहां अब तक कम बारिश हुई है, वहां अच्छी बारिश होगी। वहीं, जहां ज्यादा हुई है, वहां मानसून कुछ दिन का ब्रेक ले सकता है। इससे पूरे देश में बारिश का औसत संतुलित रह सकता है।