Rain Alert: अगले कुछ घंटों में दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें मौसम विभाग का अलर्ट

Published : Jul 11, 2025, 07:27 AM IST
Heavy Rain Alert

सार

Rain Alert: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। 

Rain Alert: सावन महीने की शुरुआत होते ही लोग झमाझम बारिश की उम्मीद करने लगते हैं। यह महीना किसानों के लिए बेहद खास होता है। बारिश की बूंदें जब सूखी मिट्टी की प्यास बुझती है और खेत लहलहाने लगते हैं। अब ऐसे में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने 11 जुलाई यानी कि आज भारी बारिश की चेतवानी जारी की है।

यूपी- दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश

आज दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, तटीय कर्नाटक,, गोवा, उत्तराखंड, कोंकण,हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की आशंका है।

हिमाचल में रौद्र रूप दिखा रहा मानसून

राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।वहीं, हिमाचल प्रदेश में राहत बनकर आई ये बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। यहां कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण न जाने कितने लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। उत्तराखंड में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। कई नदियां उफान पर हैं और देहरादून में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बीते 24 घंटों में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें: Radhika Yadav murder: 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारी 3 गोली-मौत, इंस्टाग्राम रील बनी वजह

बिहार में 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने यहां 18 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है। एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से आराम मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान रह सकते हैं। तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

 


 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें