Monsoon: अगले कुछ दिनों तक रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में मूसलधार बारिश, देखें IMD का अलर्ट

Published : Jul 02, 2025, 07:30 AM ISTUpdated : Jul 02, 2025, 07:34 AM IST
Heavy Rain Alert Today

सार

Monsoon: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने आने वाले दिनों के लिए  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Monsoon: पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वी राज्यों तक कई इलाकों में बादल जमकर बरस रहे हैं। इससे जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव की परेशानी भी देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुसार आने वाले छह से सात दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा और वहां तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है जब कई क्षेत्रों में पहले ही जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: Air India Flight टेकऑफ करते ही 900 फीट नीचे गिरा, हवा में फंसी जिंदगियां, संसदीय समिति करेगी रिव्यू

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ओडिशा और झारखंड में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।वहीं, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

इसके अलावा IMD ने सोमवार को अनुमान जताया है कि जुलाई महीने में देशभर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। खास तौर पर मध्य भारत, उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें