
Monsoon: पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वी राज्यों तक कई इलाकों में बादल जमकर बरस रहे हैं। इससे जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव की परेशानी भी देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुसार आने वाले छह से सात दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा और वहां तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है जब कई क्षेत्रों में पहले ही जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: Air India Flight टेकऑफ करते ही 900 फीट नीचे गिरा, हवा में फंसी जिंदगियां, संसदीय समिति करेगी रिव्यू
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ओडिशा और झारखंड में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।वहीं, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
इसके अलावा IMD ने सोमवार को अनुमान जताया है कि जुलाई महीने में देशभर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। खास तौर पर मध्य भारत, उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.