
Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में घने काले बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं पर झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे जिलों में 29 जुलाई को मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार के पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय और नालंदा में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के भरतपुर, करौली, धौलपुर और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के मोरेना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: चेन्नई के दलित टेक्नोक्रेट की हत्या, पुलिस अफसर दंपत्ति के बेटे पर आरोप, इलाका में तनाव
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ी इलाकों और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं।मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.