Heavy Rain Alert: तमिलनाडु में हो रही है मूसलाधार बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन शुरू

Published : Oct 23, 2025, 07:50 AM IST
Heavy Rain Alert

सार

Heavy Rain Alert: तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।

Heavy Rain Alert: तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है और कई जिलों में धान की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। चेन्नई में जलाशयों का जलस्तर बढ़ने के बाद तीन बड़े बांधों चेम्बरमबक्कम, पूझल और पूंडी से पानी छोड़ा जा रहा है ताकि अतिरिक्त पानी समुद्र में जा सके। जल संसाधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। तमिलनाडु में भारी बारिश से अब तक करीब 1.46 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार ने इनके लिए 106 राहत केंद्रों और रसोई घरों की व्यवस्था की है।

मौसम में हुआ बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना गहरा दबाव अगले 24 घंटे में उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा। वहीं, तमिलनाडु तट के पास बंगाल की खाड़ी में बना एक और दबाव क्षेत्र अगले 12 घंटे में डिप्रेशन में बदल सकता है, जिससे राज्य में और बारिश होने की संभावना है। उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भी मौसम ने करवट ली है। कुल्लू में झमाझम बारिश हुई जिसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है।

यह भी पढ़ें: Gold-Silver: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के भाव, जानें हाइएस्ट लेवल से कितना सस्ता हुआ गोल्ड

आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रकाशम, नेल्लोर, कडप्पा, अन्नमय्या, तिरुपति और चित्तूर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। imd की मानें तो इन जिलों में अगले 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुर्नूल, नंदयाल, अनंतपुर और श्री सत्यसाई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 11 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।राज्य की गृह मंत्री वंगलापुडी अनीता ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की और लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भी मौसम बदल गया है। लाहौल-स्पीति जिले और मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार को बर्फबारी हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें