दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, AQI में घुला जहर, 23 से 24 अक्टूबर के बीच मौसम में होगा बड़ा बदलाव

Published : Oct 23, 2025, 06:56 AM IST
Delhi NCR Pollution

सार

Delhi NCR Pollution: उत्तर और मध्य भारत में हाल ही में हुई जोरदार बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 24 अक्टूबर के बीच दक्षिण भारत में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Delhi NCR Pollution: उत्तर और मध्य भारत में बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद अब मौसम बदलने लगा है। ज्यादातर जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। दीपावली से पहले ही हल्की ठंड महसूस होने लगी थी और अब तापमान में और गिरावट देखी जा रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 23 से 24 अक्टूबर के बीच दक्षिण भारत में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चेन्नई से लेकर बेंगलुरु तक कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। मानसून के अवशेषों के कारण यह बारिश कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। अक्टूबर का महीना खत्म होने को है और अब सर्दियां दस्तक देने लगी हैं लेकिन फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। मध्य भारत के कई इलाकों में धूप खिली है और मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, पूर्वी भारत के शहर जैसे कोलकाता में आसमान साफ है, लेकिन हवा की गुणवत्ता चिंता का कारण बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: बारिश से मचा हाहाकार, तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित

खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण

सबसे खराब स्थिति दिल्ली-एनसीआर की है, जहां प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। .यहां लोगों को सांस लेने में  भी दिक्कत होने लगी है। कई जगहों पर AQI दोगुना हो गया है। गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं, लखनऊ, प्रयागराज और बरेली जैसे शहरों में फिलहाल वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर बनी हुई है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद और नोएडा में AQI 300 के पार पहुंच चुका है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। दीपावली के कई दिन बाद भी यहां की हवा जहरीली बनी हुई है। पंजाब, हिमाचल, ग्वालियर और जबलपुर में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा आइलैंड क्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज