
Rain Alert: देश के कई हिस्सों में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। एक तरफ कई जिलों में भारी बारिश लगातार लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है। बारिश से जहां कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, वहीं गर्म इलाकों में लोग हीटवेव और पसीने से परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-NCR के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में आज मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही उत्तरी जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार के कई जिलों में भी आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। IMD के अनुसार, बांका, बोधगया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, नालंदा, पूर्णिया और सासाराम जैसे जिलों में आज गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश अब थोड़ी धीमी पड़ गई है। जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, कोटा और भरतपुर जैसे जिलों में रविवार को आसमान साफ रहा और बारिश नहीं हुई। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है। हालांकि, सोमवार को 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है,
पंजाब और हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 'अब हम में से नहीं रहे शशि थरूर', कांग्रेस नेता मुरलीधरन ने किया बड़ा खुलासा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, गढ़वाल क्षेत्र के टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।