
Encounter in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना खानकू वन क्षेत्र की है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि दच्छन और नागसेनी क्षेत्रों के बीच आतंकियों की मौजूदगी है। इसके बाद इंडियन आर्मी और पुलिस सहित सुरक्षा बलों की टीम ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सेना के जवानों को करीब आया देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी गोली चलाकर जवाब दिया है। दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चली। रविवार शाम तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है। आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।