दिल्ली और केरल में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में हो सकती है ओलावृष्टि, देखें IMD का अपडेट

Published : May 30, 2025, 10:46 AM IST
Heavy Rain Alert In Delhi

सार

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे मौसम अचानक बदल गया। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चली । आज सुबह से राजधानी में बादल छाए हुए है और ठंडी हवाएं चल रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने कुछ घंटों के भीतर तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना

IMD की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। गुरुवार के लिए येलो अलर्ट और शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों जैसे पंजाब और हरियाणा में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढें:पती के मर्डर केस में आरोपी प्रोफेसर पत्नी ने हाईकोर्ट में दिया चौंकाने वाला केमिस्ट्री लेक्चर

उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, बिहार समेत कई राज्यों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासकर आज दिल्ली में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

केरल के कई हिस्सों में हालात बिगड़े

भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते बुधवार को केरल के कई हिस्सों में हालात बिगड़ गए। कई जगहों पर पेड़ गिर गए, निचले इलाकों में पानी भर गया और नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। वायनाड जैसे पहाड़ी इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में पहुंचाया गया। कई घरों को नुकसान हुआ है, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत