
Delhi Weather: भीषण गर्मी के बाद दिल्लीवासियों को राहत मिली है। दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश और तेज आंधी से जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों और उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत बनी रहेगी। इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार आधी रात के बाद से सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 77.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आंधी-तूफान से तबाही, पेड़ गिरने से 3 बच्चों सहित 4 की मौत, छत ढहने से कई घायल
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम बदलने, तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की सबसे बड़ी वजह ताउते चक्रवात है जो गुजरात तट से होकर गुजरे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ और मौसमी कारण भी बताए। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के निचले हिस्से में ऊपरी हवा का एक चक्रवातीय घेरा बना जिससे मौसम प्रभावित हुआ। इसी तरह उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही मौसमी दबाव बना। वहीं, दिल्ली में निचले स्तर पर दक्षिण-पूर्व दिशा से करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। इन सभी कारणों ने मिलकर दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश की स्थिति पैदा कर दी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.