पंजाब-हरियाणा से उत्तराखंड तक मूसलधार बारिश, दिल्ली में बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग का अपडेट

Published : Jun 25, 2025, 10:15 AM IST
up monsoon update noida heavy rain alert weather news

सार

Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 9 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Rain Alert: देश के ज्यादात्तर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है सिर्फ कुछ हिस्से जैसे पश्चिम और उत्तर भारत अभी भी इससे अछूते हैं। यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम विभाग ने 9 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में बारिश की आशंका

इसके अलावा लगभग सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी तेज़ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

 

14 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है और इसका असर अब साफ दिखने लगा है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, मेरठ, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी और जालौन में भी तेज बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: अलर्ट! अगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान