
Rain Alert: देश के ज्यादात्तर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है सिर्फ कुछ हिस्से जैसे पश्चिम और उत्तर भारत अभी भी इससे अछूते हैं। यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम विभाग ने 9 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा लगभग सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी तेज़ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है और इसका असर अब साफ दिखने लगा है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, मेरठ, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी और जालौन में भी तेज बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: अलर्ट! अगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.