दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, रेड अलर्ट जारी, फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं। इस वजह से लंबा रोड जाम लगा। खराब मौसम के कारण शाम को फ्लाइट डायवर्ट करना पड़ा।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 31, 2024 5:29 PM IST / Updated: Jul 31 2024, 11:00 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को भारी बारिश (Heavy rain in Delhi NCR) हुई है। इसके चलते सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। संसद परिसर में भी पानी भर गया। जल जमाव के चलते शाम को भारी सड़क जाम लगा। शहर में बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के कारण दिल्ली से दस फ्लाइट को अन्य स्थानों पर डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेसवे और मथुरा रोड सहित कई प्रमुख सड़कों और आईटीओ, एम्स, सराय काले खां जैसे प्रमुख स्थानों पर भारी सड़क जाम हुआ। मौसम विभाग के अनुसार मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला ने एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की। इतनी तेज बारिश को आम तौर पर 'बादल फटना' कहा जाता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Latest Videos

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। बारिश के चलते पुराना राजिंदर नगर में बहुत अधिक जल जमाव हो गया है। पिछले दिनों यहां आईएएस की तैयारी करने वाली दो छात्रा और एक छात्र की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से मौत हुई थी। बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर पानी भर जाने के कारण जांघों तक पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

सड़कों पर जल भराव से यातायात प्रभावित

सड़कों पर पानी भर जाने से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले कैरिजवे और अणुव्रत मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात बाधित रहा। आउटर रिंग रोड पर सावित्री फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस की ओर जाने वाला कैरिजवे प्रभावित रहा। चट्टा रेल चौक पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

दिल्ली में रेड अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आने वाले घंटों में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली के चारों क्षेत्रों से बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Kerala Landslides: अमित शाह की चेतावनी वाले बयान से चिढ़े CM विजयन, दिया ये जवाब

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पानीपत, भिवानी, झज्जर, जींद, हिसार, करनाल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नूंह, रेवाड़ी, अलवर, नारनौल, पलवल, होडल, हथीन, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा सहित आस-पास के इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- जाति की राजनीति: अनुराग ठाकुर ने खोला अखिलेश यादव का पोल, शेयर किया खास वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh