सार
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान से चिढ़ गए हैं। शाह ने राज्यसभा में कहा था कि केरल सरकार को 23 जुलाई को चेतावनी दी गई थी।
तिरुवनंतपुरम। केरल के वायनाड में भूस्खलन (Wayanad Landslides) से 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस बीच इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच एक दूसरे को जिम्मेदार बताने का खेल चल रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि केरल सरकार को 23 जुलाई को ही चेतावनी दे दी गई थी कि भूस्खलन होने वाला है। इसपर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि आप दूसरों पर जिम्मेदारी नहीं थोप सकते।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन बोले- यह दूसरों पर दोष मढ़ने का समय नहीं
बुधवार को तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "केंद्र सरकार को भी यह समझना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े गंभीर मुद्दे हैं। क्या पहले हमने ऐसी अत्यधिक बारिश देखी थी जैसी अभी हो रही है? हमें जलवायु को होने वाले नुकसान रोकने की कोशिश करनी चाहिए। जब भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदा आती है तो आप दूसरों पर दोष मढ़कर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। मुझे नहीं लगता कि यह दोषारोपण का समय है।"
अमित शाह बोले- केरल को दी थी भारी वर्षा और भूस्खलन की चेतावनी
अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा, "केंद्र ने 2014 के बाद से पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं। 23 जुलाई को केंद्र ने घटना से सात दिन पहले केरल सरकार को चेतावनी दी थी। इसके बाद 24 और 25 जुलाई को फिर से चेतावनी दी। 26 जुलाई को चेतावनी दी गई कि 20 सेमी से अधिक बारिश और भूस्खलन की संभावना है।"
गृह मंत्री ने कहा कि 23 जुलाई को भूस्खलन की आशंका को देखते हुए NDRF की 9 टीमें केरल भेजी गई थीं। उन्होंने पूछा, "केरल सरकार ने क्या किया? क्या लोगों को दूसरी जगह भेजा गया? अगर दूसरी जगह भेजा गया तो इतनी मौतें कैसे हुई?"
यह भी पढ़ें- Wayanad Landslide: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 205, बारिश के बीच बचाव कार्य जारी
पिनाराई विजयन ने कहा-वायनाड में 48 घंटे में हुई 572 मिमी बारिश
पिनाराई विजयन ने कहा कि केंद्र सरकार की मौसम चेतावनी के अनुसार वायनाड में 115-204 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन 48 घंटों में 572 मिमी बारिश हुई। भूस्खलन के दिन सिर्फ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। त्रासदी से पहले इलाके में एक बार भी रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था। भूस्खलन के बाद मंगलवार सुबह 6 बजे रेड अलर्ट जारी किया गया।
यह भी पढ़ें- Wayanad Landslide: सब कुछ मिट्टी में दफन, देखें तबाही की 10 लेटेस्ट तस्वीरें