दिल्ली में आधे घंटे की तेज बारिश से बिगड़े हालात, उड़ान सेवाएं प्रभावित, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

Published : Jul 29, 2025, 12:44 PM IST
दिल्ली में भारी बारिश से उड़ान सेवाएं प्रभावित

सार

Flight Delays In Delhi: दिल्ली में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। इसी को देखते हुए एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए सफर से पहले फ्लाइट की जानकारी लेने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है। 

Flight Delays In Delhi: मंगलवार सुबह दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। सुबह ऑफिस जाने वालों को पानी भरी सड़कों और ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पूरे देश में 4 अगस्त तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी बीच एयर इंडिया ने एक यात्रा एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि दिल्ली में तेज हवा और बारिश की वजह से उड़ानों में देरी या रद्द होने की आशंका है।

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

अब इस बीच, एयर इंडिया ने दिल्ली में तेज हवाओं और बारिश के कारण उड़ान सेवाओं में रुकावट की आशंका जताते हुए यात्रियों के लिए एक यात्रा एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें और समय से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने की कोशिश करें । एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "तेज हवा और बारिश के कारण आज सुबह दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।"

इंडिगो ने भी सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

इंडिगो ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है, जिससे उड़ानों में देरी और एयरपोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। कृपया समय से पहले निकलें और अपनी फ्लाइट की जानकारी लेते रहें।”

यह भी पढ़ें: अगले तीन दिनों तक इस राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, UP-राजस्थान सहित इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी

29 जुलाई को कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अच्छी और लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई, बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, झारखंड, केरल, माहे, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए