दक्षिणी तमिलनाडु में रविवार को शुरू हुई बारिश (Tamil Nadu rain) रातभर जारी रही। इसके चलते कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति है। सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को शुरू हुई बारिश (Tamil Nadu rain) रातभर जारी रही। दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है, जिससे कई इलाके जल मग्न हो गए हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। मौसम विभाग ने चार जिलों (कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी) में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) वर्तमान में कोमोरिन क्षेत्र और उसके पड़ोस पर बना हुआ है। यह मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके चलते सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में जल जमाव हुआ है।
खराब मौसम को देखते हुए सरकार ने सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। बाढ़ के पानी से रेल पटरियां डूब गईं है। कई जगह पटरी के नीचे से गिट्टी बह गई है। इसके चलते कई ट्रेनें या तो पूरी तरह से रद्द कर दी गईं या आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं हैं।
ये ट्रेनें हुई पूरी तरह से कैंसिल
ये ट्रेनें हुईं आंशिक रूप से रद्द
यह भी पढ़ें- केरल के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, अगले दो दिनों तक भारी तबाही की आशंका