तमिलनाडु: रातभर भारी बारिश, स्कूल बंद-कई ट्रेनें रद्द, 4 जिलों में रेड अलर्ट

दक्षिणी तमिलनाडु में रविवार को शुरू हुई बारिश (Tamil Nadu rain) रातभर जारी रही। इसके चलते कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति है। सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को शुरू हुई बारिश (Tamil Nadu rain) रातभर जारी रही। दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है, जिससे कई इलाके जल मग्न हो गए हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। मौसम विभाग ने चार जिलों (कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी) में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) वर्तमान में कोमोरिन क्षेत्र और उसके पड़ोस पर बना हुआ है। यह मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके चलते सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में जल जमाव हुआ है।

Latest Videos

खराब मौसम को देखते हुए सरकार ने सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। बाढ़ के पानी से रेल पटरियां डूब गईं है। कई जगह पटरी के नीचे से गिट्टी बह गई है। इसके चलते कई ट्रेनें या तो पूरी तरह से रद्द कर दी गईं या आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं हैं।

ये ट्रेनें हुई पूरी तरह से कैंसिल

ये ट्रेनें हुईं आंशिक रूप से रद्द

यह भी पढ़ें- केरल के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, अगले दो दिनों तक भारी तबाही की आशंका

यह भी पढ़ें- कालीकट विश्वविद्यालय में एसएफआई ने राज्यपाल को दिखाए काले झंडे, आरिफ मोहम्मद खान बोले-मुख्यमंत्री के प्रायोजित गुंडे और अपराधी कर रहे विरोध

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'