2 दिन से पहाड़ी में फंसा है केरल का युवक, खाना - हेलिकॉप्टर से भी नहीं पहुंच पाया खाना - पानी, नौसेना बुलाई

Published : Feb 08, 2022, 05:39 PM IST
2 दिन से पहाड़ी में फंसा है केरल का युवक, खाना - हेलिकॉप्टर से भी नहीं पहुंच पाया खाना - पानी, नौसेना बुलाई

सार

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार की दोपहर पलक्कड़ निवासी बाबू और उसके दो दोस्त चेराड पहाड़ी के हिस्से में खड़ी कुरुम्बाची पहाड़ी पर चढ़ गए। बाबू के दोनों दोस्त पहाड़ी नहीं चढ़ पाए तो वे आधे रास्ते से ही लौट आए, जबकि बाबू पहाड़ी के ऊपर तक पहुंच गया। लेकिन ऊपर पहुंचने के बाद दुर्भाग्य से वह फिसल गया और चट्टानों के बीच फंस गया।

पलक्कड़। कुरुम्बाची पहाड़ी पर दो दिनों से फंसे युवक को बचाने का अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के लिए नौसेना (Navy) को बुलाया गया है। पहाड़ी पर फंसे युवकों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई, लेकिन हेलिकॉप्टर से भोजन - पानी पहुंचाने का प्रयास भी विफल हो गया।  

सोमवार को तीन दोस्तों के साथ निकला था युवक
अधिकारियों के मुताबिक सोमवार की दोपहर पलक्कड़ निवासी बाबू और उसके दो दोस्त चेराड पहाड़ी के हिस्से में खड़ी कुरुम्बाची पहाड़ी पर चढ़ गए। बाबू के दोनों दोस्त पहाड़ी नहीं चढ़ पाए तो वे आधे रास्ते से ही लौट आए, जबकि बाबू पहाड़ी के ऊपर तक पहुंच गया। लेकिन ऊपर पहुंचने के बाद दुर्भाग्य से वह फिसल गया और चट्टानों के बीच फंस गया।

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के स्कूल तीन दिनों के लिए बंद, सीएम बोम्मई ने छात्रों से की शांति की अपील

पूरी रात पहाड़ी पर रही पुलिस, घायल तक नहीं पहुंच सकी 
बाबू के दोस्तों ने स्थानीय पुलिस, प्रशासन को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद वनकर्मी, दमकलकर्मी और स्थानीय राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पूरी रात पुलिस पहाड़ी की तलहटी में रही और लालटेन की रोशनी में ऑपरेशन जारी रखा। हालांकि, 24 घंटे बाद भी, वह अभी भी बाबू चट्टानों के बीच फंसा है। उसे एक पैर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उसकी मांसपेशियों में भयंकर दर्द है। बाबू ने अपने घायल पैर की तस्वीरें भेजी हैं। बचावकर्मी कल लगभग बाबू के पास पहुंच गए, लेकिन वह खड़ी खाई तक नहीं पहुंच सके और उन्हें वापस लौटना पड़ा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक टीम फिलहाल उस चट्टान के पास डेरा डाले हुए है जहां युवक फंसा हुआ है। पलक्कड़ के जिला कलेक्टर राहत कार्यों में जुटे हैं। पलक्कड़ के विधायक शफी परम्बिल ने अधिकारियों से अपील की है कि वे तुरंत भोजन और पानी पहुंचाएं।

MP में भी बैन होगा हिजाब; शिक्षा मंत्री बोले - परंपरा का पालन घरों में करें, विरोध में उतरी कांग्रेस
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच हिंसा की साजिश, चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा