तेज रफ्तार रोल्स रॉयल्स हादसा के घायलों में मशहूर उद्योगपति विकास मालू भी शामिल, मेदांता गुरुग्राम में चल रहा इलाज

एक्सीडेंट नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई। बताया जा रहा है कि रोल्स रॉयस कम से कम 230 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाई जा रही थी।

Rolls Royce Phantom car Vikas Malu accident: लग्जरी रोल्स रॉयस फैंटम कार की पेट्रोल टैंकर भिड़ंत से गुरुवार को भयानक हादसा हुआ था। इस हादसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। एक्सीडेंट नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई। बताया जा रहा है कि रोल्स रॉयस कम से कम 230 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाई जा रही थी। तीन घायलों को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि घायलों में मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू भी शामिल हैं। घायलों का इलाज मेदांता गुरुग्राम में चल रहा है।

टैंकर ड्राइवर और सहायक की मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की पहचान टैंकर चालक रामप्रीत और उसके सहायक कुलदीप के रूप में हुई। मरने वाले दोनों यूपी के रहने वाले हैं। जबकि रोल्स रॉयस फैंटम के तीनों सवारों का इलाज गुरुग्राम के एक अस्पताल में चल रहा है। रोल्स रॉयस में चंडीगढ़ की दिव्या व तस्बीर के अलावा मशहूर उद्योगपति व कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू थे। तीनों को मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। टैंकर में एक और तीसरे व्यक्ति की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

टक्कर इतनी तेज कि टैंकर पलट गया

दरअसल, रोल्स रॉयस के पेट्रोल टैंकर से भिडंत के बाद टैंकर पलट गया। ड्राइवर, उसके दोनों सहायक उसी में फंस गए। इसी दौरान टैंकर पलटते ही आग पकड़ लिया। टैंकर में फंसे ड्राइवर, उसके सहायक की तत्काल मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति टैंकर पर सवार था, वह गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी नरेंद्र बिजारिया ने बताया कि नगीना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। रोल्स रॉयस फैंटम लग्जरी कार के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि टैंकर एक निजी कंपनी का था। उसमें ईंधन भरा लोडेड था। यह ईंधन पहुंचाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की साइट पर जा रहा था। एनएचएआई के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर बुलाए लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही रोल्स-रॉयस नष्ट हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:

वायनाड में बड़ा हादसा: लोगों से भरी जीप खाई में गिरी, कम से कम 9 लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts