हिजाब विवाद: शिवमोग्गा में स्कूल के बाहर हंगामा करने वाले 58 स्टूडेंट्स सस्पेंड; सिंदूर को भी परमिशन नहीं

कर्नाटक में हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर अब कॉलेज मैनेजमेंट सख्ती दिखाने लगा है। शुक्रवार को शिवमोग्गा( Shivamogga) के कर्नाटक पब्लिक स्कूल के 58 स्टूडेंट़्स को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई होगी।

बेंगलुरु, कर्नाटक. कर्नाटक में हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर अब कॉलेज मैनेजमेंट सख्ती दिखाने लगा है। शुक्रवार को शिवमोग्गा(Shivamogga) के कर्नाटक पब्लिक स्कूल के 58 स्टूडेंट़्स को सस्पेंड कर दिया गया। ये वो स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने हिजाब के समर्थन में स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था। बता दें कि इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई होगी। कर्नाटक सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल (AG) प्रभुलिंग नवदगी ने बेंच के सामने यह दलील रखी गई कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है। प्रशासन से स्कूलों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की है। यहां एक साथ 5 लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। इस दौरान विरोध रैलियां, नारेबाजी, भाषण आदि पर भी रोक है। 19 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी। 20 फरवरी को रविवार है।

यह भी पढ़ें-Hijab Row: BJP ने कर्नाटक के नेताओं से कहा- जनता को बताएं पार्टी नहीं मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ

Latest Videos

सिंदूर की भी परमिशन नहीं
हिजाब विवाद के बीच विजयपुरा शहर में शुक्रवार को माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची एक छात्रा को कॉलेज परिसर में दाखिल नहीं होने दिया गया। उसे गेट पर रोककर सिंदूर हटाने को कहा गया। हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश और राज्य सरकार के आदेश के अनुसार हिजाब और भगवा शॉल के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इन आदेशों में माथे पर सिंदूर लगाने की मनाही नहीं की गई है।  

लेक्चरर ने दिया इस्तीफा
इस बीच तुमकुरु में अंग्रेजी की एक लेक्चरर ने हिजाब हटाने के लिए कहे जाने पर इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाली लेक्चरर का नाम चांदनी है। वह तुमकुरु के जैन पीयू कॉलेज में तीन साल से पढ़ा रहीं थीं। चांदनी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि पढ़ाते समय हिजाब नहीं पहनना होगा। इससे दुखी लेक्चरर ने इस्तीफा दे दिया। चांदनी ने कहा है कि वह जैन पीयू कॉलेज में तीन साल से काम कर रही थी। इससे पहले उन्होंने हिजाब को लेकर किसी परेशानी का सामना नहीं किया था, लेकिन दो दिन पहले प्रिंसिपल ने मुझसे कहा कि मैं पढ़ाते समय हिजाब या कोई धार्मिक चिह्न नहीं पहन सकती।

यह भी पढ़ें-Hijab Row: प्रिंसिपल बोले- हिजाब हटाकर पढ़ाओ, लेक्चरर ने इस्तीफा देकर कहा- निर्णय मेरे स्वाभिमान पर आघात

कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR
हिजाब विवाद (hijab controversy) पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच कई नेताओं के आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक उत्तेजना से भरे बयान सामने आए। ऐसे ही एक मामले में साम्प्रदायिक टिप्पणी करने वाले कलबुर्गी के कांग्रेस नेता मुकर्रम खान(Mukarram Khan) के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते सुने गए कि “जो भी हमारे बच्चों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें-hijab controversy: हिजाब पहनने से रोकने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

pic.twitter.com/DzvVe7XBTR

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice