
बेंगलुरु, कर्नाटक. कर्नाटक में हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर अब कॉलेज मैनेजमेंट सख्ती दिखाने लगा है। शुक्रवार को शिवमोग्गा(Shivamogga) के कर्नाटक पब्लिक स्कूल के 58 स्टूडेंट़्स को सस्पेंड कर दिया गया। ये वो स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने हिजाब के समर्थन में स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था। बता दें कि इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई होगी। कर्नाटक सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल (AG) प्रभुलिंग नवदगी ने बेंच के सामने यह दलील रखी गई कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है। प्रशासन से स्कूलों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की है। यहां एक साथ 5 लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। इस दौरान विरोध रैलियां, नारेबाजी, भाषण आदि पर भी रोक है। 19 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी। 20 फरवरी को रविवार है।
सिंदूर की भी परमिशन नहीं
हिजाब विवाद के बीच विजयपुरा शहर में शुक्रवार को माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची एक छात्रा को कॉलेज परिसर में दाखिल नहीं होने दिया गया। उसे गेट पर रोककर सिंदूर हटाने को कहा गया। हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश और राज्य सरकार के आदेश के अनुसार हिजाब और भगवा शॉल के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इन आदेशों में माथे पर सिंदूर लगाने की मनाही नहीं की गई है।
लेक्चरर ने दिया इस्तीफा
इस बीच तुमकुरु में अंग्रेजी की एक लेक्चरर ने हिजाब हटाने के लिए कहे जाने पर इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाली लेक्चरर का नाम चांदनी है। वह तुमकुरु के जैन पीयू कॉलेज में तीन साल से पढ़ा रहीं थीं। चांदनी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि पढ़ाते समय हिजाब नहीं पहनना होगा। इससे दुखी लेक्चरर ने इस्तीफा दे दिया। चांदनी ने कहा है कि वह जैन पीयू कॉलेज में तीन साल से काम कर रही थी। इससे पहले उन्होंने हिजाब को लेकर किसी परेशानी का सामना नहीं किया था, लेकिन दो दिन पहले प्रिंसिपल ने मुझसे कहा कि मैं पढ़ाते समय हिजाब या कोई धार्मिक चिह्न नहीं पहन सकती।
कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR
हिजाब विवाद (hijab controversy) पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच कई नेताओं के आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक उत्तेजना से भरे बयान सामने आए। ऐसे ही एक मामले में साम्प्रदायिक टिप्पणी करने वाले कलबुर्गी के कांग्रेस नेता मुकर्रम खान(Mukarram Khan) के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते सुने गए कि “जो भी हमारे बच्चों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.