hijab controversy: हिजाब पहनने से रोकने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

कर्नाटक में हिजाब विवाद (hijab controversy) पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने वाले कलबुर्गी के कांग्रेस नेता मुकर्रम खान(Mukarram Khan) के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते सुने गए कि “जो भी हमारे बच्चों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।” 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 5:22 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 11:03 AM IST

बेंगलुरु, कनार्टक. कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (hijab controversy) पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच कई नेताओं के आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक उत्तेजना से भरे बयान सामने आए। ऐसे ही एक मामले में साम्प्रदायिक टिप्पणी करने वाले कलबुर्गी के कांग्रेस नेता मुकर्रम खान(Mukarram Khan) के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते सुने गए कि “जो भी हमारे बच्चों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।”

17 फरवरी को सामने आया था वीडियो
कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का यह विवादास्पद वीडियो 17 फरवरी को वायरल हुआ था। इसमें वे कहते सुने गए कि वो कौन से कपड़े पहन रहे हैं? वो भगवा कपड़े पहनकर हिजाब हटाने को बोल रहे हैं? हिजाब पर रोक लगा रहे हैं। बता दें कि मुकर्रम खान कलबुर्गी जिले के सेदम से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

Latest Videos

हिंदू संगठनों ने जताया था विरोध
मुकर्रम के इस बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया था। वे कलबुर्गी पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे। पुलिस में मुकर्रम के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद(VHP) के जिला सचिव शिवकुमार ने FIR दर्ज कराई है। शिवकुमार ने कहा कि ऐसा बयान वे भी दे सकते हैं, लेकिन अशांति नहीं चाहते।

एक और कांग्रेस नेता दे चुके हैं विवादास्पद बयान
इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के नेता जमीर अहमद ने भी विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं, उनका रेप हो जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दा होता है। कांग्रेस नेता जहीर अहमद ने तर्क दिया कि भारत में रेप की दर सबसे अधिक है। हिजाब लड़कियों की खूबसूरती छुपाने के लिए होता है। जमीर अहमद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बयान पर पलटवार कर रहे थे, जिसमें कहा गया कि हिजाब इस्लाम में जरूरी नहीं है। आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को कहा कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है, जैसे कि पगड़ी सिख धर्म के लिए है। इसके आसपास का विवाद एक साजिश का हिस्सा है ताकि मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। राज्यपाल ने छात्रों से अपनी कक्षाओं में लौटने और पढ़ाई आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

कर्नाटक के मंत्री बोले-विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ
कर्नाटक के राजस्व मंत्र आर. अशोक(R. Ashoka) ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था। इसमें कहा था कि हिजाब विवाद के पीछे कांग्रेस की राजनीति है। उन्होंने कहा सरकार हिजाब या केसरिया के पक्ष में नहीं है। स्टूडेंट्स गलियों में जो चाहें पहनें, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है। 

यह भी पढ़ें
हिजाब विवाद: कर्नाटक कांग्रेस नेता जमीर अहमद का शॉकिंग बयान-'हिजाब नहीं पहनने पर होता है रेप'
Hijab Row : हिजाब महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट बनाता है, 21वीं सदी में 7वीं सदी का कानून क्यों : तस्लीमा नसरीन
Hijab Row: BJP ने कर्नाटक के नेताओं से कहा- जनता को बताएं पार्टी नहीं मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना