अलकायदा के 'हिजाब गर्ल' की तारीफ के बाद आंदोलन के पीछे आतंकवादी संगठन के हाथ होने का शक गहराया

कर्नाटक में 4 महीने से चले आ रहे हिजाब विवाद (Karnataka Hijab controversy) में आतंकवादी संगठन अलकायदा(AlQaeda) की एंट्री ने इस पूरे आंदोलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने अलकायदा के कथित सरगना अल-जवाहिरी के बयान के बाद आंदोलन के पीछे आतंकियों के हाथ होने की आशंका जताई है। वहीं, हिजाब गर्ल के पिता ने जवाहिरी को पहचानने से मना कर दिया है।
 

बेंगलुरु. हिजाब विवाद को लेकर अलकायदा के सरगना अल-जवाहिरी के बयान ने सनसनी फैला दी है। कर्नाटक में 4 महीने से चले आ रहे हिजाब विवाद (Karnataka Hijab controversy) में आतंकवादी संगठन अलकायदा(AlQaeda) की एंट्री ने इस पूरे आंदोलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने अलकायदा के कथित सरगना अल-जवाहिरी के बयान के बाद आंदोलन के पीछे आतंकियों के हाथ होने की आशंका जताई है। वहीं, हिजाब गर्ल के पिता ने जवाहिरी को पहचानने से मना कर दिया है। बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट स्कूल-कॉलेजों में जारी हिजाब बैन के जायज ठहरा चुका है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक की मस्जिदों में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर! प्रतिबंध के सवाल पर सीएम बोम्मई ने कही ये बात

Latest Videos

हिजाब गर्ल को लेकर अलकायदा के बयान से सनसनी
karnataka Hijab Controversy: मांड्या के एक कॉलेज के बाहर भगवाधारी लड़कों की भीड़ के सामने अल्लाहु अकबर के नारे लगाती एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। मुस्कान नामक इस लड़की को 'हिजाब गर्ल' के नाम से पुकारा जाने लगा है। इसे लेकर मंगलवार को आतंकी संगठन अल कायदा ने एक वीडियो जारी किया था। अल कायदा का सरगना अल-जवाहिरी 9 मिनट के इस वीडियो में मुस्कान की तारीफ में कविता सुनाते देखा गया था। 

हालांकि जवाहिरी के वीडियो पर मुस्कान के पिता ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि ये अल-जवाहिरी कौन है? उनका या उनके परिवार का अलकायदा से कोई संबंध नहीं है। वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने इस विवाद के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अलकायदा का सरगना का हिजाब विवाद पर बयान देना यह साबित करता है।

बता दें कि अलकायदा ने अरबी भाषा में वीडियो जारी किया था। इसे SITE इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी सबटाइटल दिए। इसमें जवाहिरी कहते सुना गया कि उसे सोशल मीडिया के जरिये मुस्कान के बारे में मालूम चला।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका संकट कहीं गृहयुद्ध में न बदल जाए, तमिल और मुसलमानों को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बड़ी बात

अलकायदा के वीडियो के बाद आए ये बयान
अलकायदा के वीडियो के बाद  शासकीय पीयू कॉलेज प्रबंधन समिति उडुपी के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता यशपाल सुवर्णा(Yashpal Suvarna) ने कहा-मैंने पहले ही बता दिया था कि हिजाब के छह छात्रों के पीछे एक आतंकी संगठन का हाथ है। ऐसे में अलकायदा नेता उन छात्रों का समर्थन कर रहा है। 

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमाHimanta Biswa Sarma) ने कहा भारतीय मुसलमान अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी के आह्वान का जवाब नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें-सागर विश्वविद्यालय में छात्रा ने हिजाब पहनकर क्लास रूम में पढ़ी नमाज, वीडियो से मप्र में मचा हंडकंप
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts