बुर्के के पीछे आतंकी चेहरा: सोपोर में CRPF के बंकर पर बम फेंककर भागी महिला का निकला लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन

जम्मू-कश्मीर के मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के एनकाउंटर(encounter of terrorists) के बीच सोपोर से एक चौंकाने वाला CCTV सामने आया है। इसमें बुर्का पहनकर आई एक महिला ने CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इसके बाद वो दौड़कर वहां से भाग गई। पुलिस ने हमलावर महिला की पहचान कर ली है। उसकी धरपकड़ के लिए सर्चिंग की जा रही है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के कड़े एक्शन से आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के एनकाउंटर(encounter of terrorists) के बीच सोपोर से एक चौंकाने वाला CCTV सामने आया है। इसमें बुर्का पहनकर आई एक महिला ने CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इसके बाद वो दौड़कर वहां से भाग गई। बम से बंकर में आग लग गई। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हमलावर महिला को ढूंढ़ने सर्चिंग की जा रही है। 

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ग्राउंड वर्कर है
CCTV के आधार पर पुलिस ने हमलावर महिला की पहचान कर ली है। बुधवार को आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि महिला को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वो जल्द गिरफ्त में होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला लश्कर-ए-तैयबा की ओवर ग्राउंड वर्कर है। वो पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है। उसे पकड़ने पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त अभियान चला रहे हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने टेरर लिंक रखने वाले 5 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-खबर चलाने वाला खबर में: कश्मीर में 2 आतंकवादियों का एनकाउंटर, इनमें एक न्यूज पोर्टल का संपादक निकला

pic.twitter.com/aGcASGE0YL

एनकाउंटर बढ़ने से बौखलाए हुए हैं आतंकवादी संगठन
बुर्के वाली कथित महिला द्वारा CRPF के बंकर पर पेट्रोल फेंकने की यह घटना मंगलवार शाम 7.12 बजे की है। CCTV में देखा जा सकता है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहले एक महिला आती ह। वो अपने बैग से बम निकालती और उसे फेंककर भाग जाती है। हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा : सीबीआई जिस महिला का बयान दर्ज करने वाली थी, अस्पताल में उसकी मौत, मृतकों की संख्या 9 हुई

लगातार किए जा रहे एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को एनकाउंटर(encounter of terrorists) में मार गिराया था। इन आतंकवादियों में एक रईस अहमद भट पहले पत्रकारिता करता था। वो अनंतनाग में 'वैली न्यूज सर्विस' से एक ऑन लाइन पोर्टल चलाता था। यह आतंकवादी पत्रकारिता की आड़ में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। इसके खिलाफ आतंकी घटनाओं से जुड़ीं दो FIR पहले से दर्ज थी, जिसमें इसकी तलाश थी। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अह राह के रूप में हुई है। हिलाल बिजबेहरा का रहने वाला था। यह 'सी' कैटेगरी का आतंकवादी था। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाइयों से आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। अब वे सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें-हलाल मीट और मुस्लिम दुकानदारों का बायकॉट करें, हिंदू जन जागृति ने कहा ये देश विरोधी गतिविधियां चला रहे

हिजाब को लेकर चल रहा है विवाद
बता दें कि हिजाब मामले (Karnataka Hijab row) को लेकर कर्नाटक के अलावा दूसरे राज्यों में विवाद चल रहा है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूलों में हिजाब पहनकर जाना बैन कर दिया है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है। यानी छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म का पालन करना होगा। इस फैसले कोवरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना