हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के स्कूल तीन दिनों के लिए बंद, सीएम बोम्मई ने छात्रों से की शांति की अपील

कर्नाटक में हिजाब को लेकर छात्राओं की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रदेश के सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों ने शंति बनाए रखने की अपील की है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 11:20 AM IST / Updated: Feb 08 2022, 06:02 PM IST

बेंगलुरू। कर्नाटक में हिजाब को लेकर छात्राओं की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Cm Basavraj Bommai) ने प्रदेश के सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों ने शंति बनाए रखने की अपील की है। बोम्मई ने कहा- मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है।

इस हिजाब विवाद के बारे में बोम्मई ने कहा- यह सब एक स्कूल में शुरू हुआ। हालांकि,अब यह दूसरे जिलों तक पहुंच गया है। मामला हाईकोर्ट में है। अलग-अलग जिलों में इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने अलग-अलग फैसले सुनाए हैं। हमारा मामला भी हाईकोर्ट में है। हमने कर्नाटक एजुकेशन एक्ट के बारे में हाईकोर्ट को जानकारी दी है। लेकिन अभी हमें फैसले का इंतजार है। बाहर कुछ जगहों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि उन्हें शांति बरतने की जरूरत है, क्योंकि कल आपको शिक्षा के लिए एक साथ बैठना है। मैंने शिक्षकों को भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें।


केंद्रीय मंत्री बोले- ड्रेस कोड का पालन करना होगा

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री प्रहलाइ जोशी ने कहा कि सभी छात्रों को स्कूल प्रशासन द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा। राज्य में कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। हमें यह देखने की जरूरत है कि ये लोग कौन हैं जो छात्रों को भड़का रहे हैं।


महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज के बाहर हुआ प्रदर्शन

गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High court) में हिजाब विवाद (Hinjab Controversy) को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा है कि भावनाओं नहीं, बल्कि संविधान के अनुसार चलना होगा। इससे पहले  प्रदेश के सभी जिलों में हिजाब पहनने के विरोध में प्रदर्शन (Hijab Protest) जारी रहे। मुस्लिम छात्रों के हिजाब पहनने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज (Mahatma Gandhi Memorial College) के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि वे समानता चाहते हैं और हिजाब पर प्रतिबंध लगने तक भगवा स्कार्फ पहनेंगे। तटीय जिलों और मलनाड क्षेत्र में अधिक से अधिक कॉलेजों में हिजाब विवाद के बीच, सभी की निगाहें कर्नाटक हाईकोर्ट पर हैं। 

पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से चल रहा विरोध

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से कर्नाटक में हिजाब को लेकर मुस्लिम छात्राएं विरोध कर रही हैं। उनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हिंदू छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया है। प्रदेश में मामला तूल पकड़ता देख सोमवार को विजयपुरा के दो कॉलेजों में छुट्‌टी कर दी गई थी। इसके अलावा उडुपी के कुंडपुरा में एक कॉलेज ने हिजाब पहनकर लड़कियों को एंट्री तो दे दी थी, लेकिन उन्हें अलग बैठाया था। इसी को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन जारी है। 

कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पर बैन के मामले में HC में सुनवाई, कोर्ट ने कही खरी बात-'हम कानून से चलेंगे'

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों