हिमाचल प्रदेश की खूबसूर स्पिति घाटी में दुनिया का सबसे उंचाई पर जिम बनाया गया है। यह जिम यहां के शानदार वातावरण में युवाओं को अलग तरह का अनुभव प्रदान करेगा। इस पहल से स्थानीय युवाओं को काफी लाभ पहुंचेगा।
शिमला. हिमाचल प्रदेश की स्पिति घाटी के मुख्यालय काजा में जिम तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा उंचाई पर बनने वाला जिम है। इसे जल्द ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। यह जिम 12 हजार फीट की उंचाई पर बनाया गया है, जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाने वाला है। स्थीनीय लोग भी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं।
काजा स्पोर्ट्स काम्लेक्स
लगभग 12 हजार फीट की उंचाई पर काजा स्पोर्ट्स काम्लेक्स तैयार किया गया है। फिलहाल इस जिम में करीब 10 लाख रुपए के उपकरण रखे गए हैं। हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्पिति घाटी के युवाओं के लिए सेहतमंद बनाए रखने में जिम काफी मददगार साबित होगा। जिस स्थापित होने के बाद युवाओं में नशे की लत कम होगी और वे खतरनाक इलेक्ट्रानिक गैजेट्स से भी दूर होंगे। यह जिम युवाओं को बेहतर लाइफस्टाइल के साथ जीने में सहायक बनेगा।
टूरिस्ट को भी मिलेगी सुविधा
दुनिया भर के टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का सुंदर नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। कई सारे पर्यटक फिटनेक फ्रीक भी होते हैं। यह जिम उन टूरिस्ट्स को भी हाई एल्टीट्यूड में फिट रखेगा। पर्यटकों को ऐसी जगह पर जिम की सुविधा मिलेगी तो वे यहां के लिए आकर्षित होंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह जिम दुनिया में सबसे ज्यादा उंचे स्थान पर बना है।
स्पिति घाटी में यह भी रिकार्ड हैं
यह भी पढ़ें
India-Pakistan: 75 साल बाद भारतीय महिला पहुंचीं पाकिस्तान, कहा-बचपन का घर कभी भूल नहीं पाई मैं...