हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में आज शाम 5.3 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान पूरे शहर और मनाली में भी तेज झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र चंबा से 350 किमी से अधिक दूर बताया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में भूकंप। हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में आज गुरुवार (4 अप्रैल) शाम 5.3 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान पूरे शहर और मनाली में भी तेज झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र चंबा से 350 किमी से अधिक दूर बताया जा रहा है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप के झटके चंबा में रात 9:34 बजे महसूस किए गए, जिसकी गहराई जमीन के 10 किमी नीचे बताई जा रही है। इससे पहले बीते 1 1 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चमोली और लाहौल और स्पीति में कम तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए भूकंप की झटके की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान या घायल होने की तत्काल रिपोर्ट नहीं है।
ये भी पढ़ें: ताइवान में आए भीषण भूकंप ने मचाया कहर, बाल-बाल बचा कार ड्राइवर, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रेंगटें