PM मोदी ने LS चुनाव के पहले अगले 10 साल का खाका किया तैयार, देश की अर्थव्यवस्था को 6.69 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का दिया निर्देश, रिपोर्ट में दावा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों में आर्थिक विकास को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक के रूप में रेखांकित किया है।

sourav kumar | Published : Apr 4, 2024 4:04 PM IST / Updated: Apr 04 2024, 09:36 PM IST

PM मोदी का अगले 10 साल का प्लान। देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। इसके तहत आने वाले 19 तारीख को पहले फेज का चुनाव होने वाला है, जिसके लिए देश की हर राजनीति पार्टी कमरतोड़ मेहनत कर रही है। इसी क्रम में मौजूदा सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी आत्मविश्वास से भरी हुई दिखाई दे रही है। वो दावा कर रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। हाल ही में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के ने सरकारी दस्तावेजों के हवाले से दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। इसको मद्देनजर देखते हुए उन्होंने इस दशक में अर्थव्यवस्था और निर्यात को लगभग दोगुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों में आर्थिक विकास को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक के रूप में रेखांकित किया है। उन्होंने चुनावों के पूर्वानुमान के अनुसार कहा है कि अगर वो लगातार तीसरी बार जीतते हैं तो अर्थव्यवस्था को पांचवें से अब दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी बनाने की गारंटी है। 

अक्टूबर में जारी दस्तावेजों के अनुसार उन्होंने पहले ही अधिकारियों से 2030 तक अर्थव्यवस्था को नाममात्र के संदर्भ में 6.69 ट्रिलियन डॉलर तक विस्तारित करने के लिए मई के आसपास योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए कहा है, जो वर्तमान में लगभग 3.51 ट्रिलियन डॉलर है।हालांकि इसे कैसे हासिल किया जाए इसके संबंध में ठोस जानकारी कम हैं, लेकिन यह अधिकारियों की बैठकों का आधार रहा है।

बीते कार्यकाल में पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर का रखा था लक्ष्य

पीएम मोदी ने जब पांच साल पहले अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया था तो उन्होंने चालू वित्त वर्ष तक अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का वादा किया था। हालांकि, Covid-19 की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। वहीं अगले 6 सालों के लिए पीएम मोदी का लक्ष्य है कि प्रति व्यक्ति आय को लगभग 2,500 डॉलर से बढ़ाकर 4,418 डॉलर किया जाए। दस्तावेज़ में इसे लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी खर्च या सुधारों को शामिल नहीं किया गया है। अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि दशक के अंत तक अर्थव्यवस्था को दोगुना करना एक बहुत कठिन उपलब्धि होगी, जिसके लिए अगले सात सालों में 4.5 फीसदी की मुद्रास्फीति के साथ 6-6.5 फीसदी की वृद्धि की आवश्यकता होगी।

देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस का PM मोदी पर आरोप

देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ सालों में भारत की आर्थिक वृद्धि ने रोजगार पैदा करने और ग्रामीण संकट को कम करने के लिए बहुत कम काम किया है। इसके परिणामस्वरूप अमीर और गरीब के बीच असमानता बढ़ी है। दस्तावेज़ में कहा गया है कि पीएम मोदी की सरकार चाहती है कि वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 2030 तक लगभग 700 बिलियन डॉलर से बढ़कर 1.58 ट्रिलियन डॉलर किया जाए, जिससे वैश्विक व्यापार में भारतीय निर्यात की हिस्सेदारी दोगुनी होकर 4 फीसदी से अधिक हो जाए।

ये भी पढ़ें: शरद पवार की NCP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, भिवंडी से सुरेश, बीड से बजरंग को मिला टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!