सार
शरद पवार की एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। बजरंग सोनावणे को बीड और सुरेश म्हात्रे को भिवंडी से टिकट मिला है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शरद पवार की एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें दो लोगों के नाम हैं। बीड से बजरंग सोनावणे और भिवंडी से सुरेश म्हात्रे को मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले एनसीपी ने बारामती से सुप्रिया सुले, वर्धा से अमर काले, डिंडोरी से भास्कर भगारे, शिरूर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से नीलेश लंके की उम्मीदवारी की घोषणा की थी।
बारामती में पवार परिवार के बीच है टक्कर
लोकसभा सीट बारामती में पवार परिवार के बीच टक्कर है। यहां तीन बार की सांसद और एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की चुनावी जंग अपनी भाभी सुनेत्रा पवार से है। सुनेत्रा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी हैं। बारामती में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं। यहां 7 मई को मतदान होगा। नतीजे 4 जून को आएंगे।
डिंडोरी सीट पर भास्कर भगारे का सामना मौजूदा भाजपा सांसद भारती पवार से है। अहमदनगर में पारनेर के निवर्तमान विधायक नीलेश लंके भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल से मुकाबला करेंगे। नीलेश पहले शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ थे। बाद में अजीत पवार गुट के साथ जुड़ गए। पिछले महीने हुई बैठकों के बाद वह फिर से शरद पवार गुट में आए हैं। महाराष्ट्र NCP के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने घोषणा की है कि महादेव जानकर परभणी सीट से चुनाव लड़ेंगे। तटकरे रायगढ़ से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में बोले PM- जेल में काटनी होगी संदेशखाली के दोषियों को जिंदगी
दो हिस्से में टूट गई थी NCP
बता दें कि पिछले साल एनसीपी में टूट हुई थी। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने बगावत कर दी थी। वह अपने समर्थकों को साथ लेकर अलग हो गए थे। इसके बाद से पार्टी के दो गुट बन गए हैं। एक का नेतृत्व अजीत पवार और दूसरे का नेतृत्व शरद पवार कर रहे हैं। अजीत पवार गुट एनडीए में शामिल है। दोनों गुटों के लिए चुनौती लोकसभा चुनाव में दम दिखाने की है।