
नई दिल्ली. रंगों को त्योहार होली देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। कोरोना वायरस के दहशत के बीच होली के हुड़दंग देश के हर राज्यों में देखनों को मिल रहा है। एक ओर जहां सियासी गलियारे में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गजों ने दूरी बना ली है। वहीं दूसरी तरफ मथुरा में फूलों से होली खेली जा रही है। वृंदावन में भी जमकर होली खेली जा रही है। हालांकि राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी है। देखिए देश के विभिन्न हिस्सों में किस कदर होली की खुमारी चढ़ी है।
राजस्थान में विदेशी पर्यटकों ने होली मनाई।
दिल्ली हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में शांति रही। इसी क्रम में मौजपुर इलाके में होली मनाने की तस्वीर सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होली के जश्न में डूबे युवा।
यह तस्वीर भी वाराणसी की है। जहां होली के मौके पर जश्न का माहौल देखने को मिला।
होली के मौके पर उज्जैन में महाकाल की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर महाकाल को भस्म से नहलाया गया।
उज्जैन में महाकाल के दरबार में भक्तों ने अबीर-गुलाल की होली खेली।
होली की धूम पूरे देश में है। जश्न में हर कोई डूबा है, अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली।
होली के मौके पर जगह-जगह अलग अलग कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के एक वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों संग होली मनाई गई।
होली के जश्न मे वृंदावन में अलग ही धूम दिखाई दी। होली के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दी।
गुजरात के अहमदाबाद की यह तस्वीर होलिका दहन की है। यहां अलग परंपरा के मुताबिक लोग अंगारों पर चलते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.